ब्रेकिंग प्रतापगढ़:- जीएसटी(GST) रेड की क्या है सच्चाई, जाने पूरा मामला, पत्रकार शुभम मिश्रा के साथ

 पत्रकार शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज नेटवर्क प्रतापगढ़:



(Pratapgarh): बीते कुछ दिनों से प्रतापगढ़ जिले में जीएसटी छापेमारी को लेकर व्यापारियों में दिख रही दहसत का माहौल, दुकानें दिख रही बंद। आपको बताते चलें की UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है। क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं।
अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा। इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड है।

*****************************
GST Registration किसे लेना जरूरी है
***********************************
जिन लोगों का सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपये से अधिक होता है, उनके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर GSTIN लेना जरूरी होता है. कुछ राज्यों में टर्नओवर की यह सीमा 20 लाख रुपये से अधिक है. इसलिए, अगर आप इस टर्नओवर के दायरे में आते हैं, तो आपको जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

*****************************
जीएसटी रेड के टाइम क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
*************************************
पंजीकृत बिजनेस को जीएसटी के रेड के टाइम ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है-
1- बिक्री बिल बुक
2- खरीद बिल
3- जीएसटी रिटर्न की कॉपी
4- जीएसटी प्रमाणपत्र
अपंजीकृत बिजनेस को जीएसटी के रेड के टाइम ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है-
खरीद बिल और बिजनेस का टोटल टर्नओवर 20 लाख से कम होना चाहिए

Note -   
जीएसटी रेड टीम कच्चे खरीद की बिल या बिना बिल के माल के मिलने पर चालान काट सकती है।


 महत्वपूर्ण सूचना👇

GST Department इस बात की तहक़ीक़ात कर रही है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के साइनबोर्ड के ऊपर या ऑफ़िस के मुख्यद्वार पर GST नम्बर लगा हुआ और ठीक से दिख रहा है या नहीं ! कृपया जल्द से जल्द अपने दुकानो के साइनबोर्ड या अपने ऑफ़िस के द्वार पर GST नम्बर लगा लीजिए ! साइनबोर्ड या ऑफ़िस द्वार पर GST नम्बर लिखा हुआ नहीं पाए पर धारा U/s 125 CGST and Sgst 2017 के अंतर्गत ₹ 50000/- तक के दंड का प्रावधान है !

यदि आपके पास जीएसटी है और समय से रिटर्न फाइल करके टैक्स जमा कर रहे है तो आपको डरने की बिल्कुल ज़रूरत नही है।

Crime suspence news network pratapgarh: Shubham Mishra